
घर बैठे पैसा कैसे कमाए ? Freelancing क्या है ? अगर इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए इंटरनेट में जाएँ तो जितने भी Youtuber, blogger या फिर दोस्त यार सभी के मुँह से एक कॉमन नाम जरूर आप सब ने सुना होगा” fiverr .” . क्या है fiverr ? कैसे इससे आज के युवा या फिर gen z अपने खली समय का सदुपयोग करके महीने में लाखो कमा रहे है
Freelancing यानी अगर आपके पास कोई स्किल्स है,जैसे राइटिंग पेंटिंग या अन्य कोई और स्किल्स जिसमे आप महारत रखते है इसके माद्यम से आप पैसे कमा सख्ते है इसके लिए आप को किसी कंपनी में काम करने की जरुरत नहीं है ना ही आपको कही जाने कि आवश्कता है, आप अपने घर में बैठ कर सिर्फ लैपटॉप या कंप्यूटर की सहायता से ये काम कर सकते है इसे कहा जाता है freelancing जो ये कार्य करता है, उसे freelancer कहा जाता है ।
अब आते है fiverr पर जिसके लिए आप ये लेख पढ़ रहे है ।
Fiverr क्या है ?
ये एक Freelancing service marketplace है यानि ये platform freelancer और उन लोगो को जोड़ने का कार्य करती है, जिन्हे कार्य करने वाले की आवस्यकता है ।fiverr की इस्थापना मीचा कॉफ़मन और शै विनिगनेर इन 2010 में इसराइल में की थी.Fiverr पर ५०० से भी ज्यादा सर्विसेज उपलब्ध है, जिसके माध्यम से Freelancer पैसे कमा सकता है . freelancing शुरू करने वालो के लिए Fiverr सबसे बेहतर Freelancing platform है । यह प्लेटफार्म अपने प्रतिदंडी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म ुपवर्क और फ्रीलांसर से अलग है इसमें सेलर को काम ढूंढ़ने की जरुआत नहीं पड़ती इसके उलट इसमें बुएर सरलर को ढूंढ़ते हुए आता है और उनके साथ काम करने की इच्छा दिखता है । इसके इसी फीचर के वजह से ये बिगिनर फ्रीलांसर की पहली पसंद है ।
Fiverr कैसे काम करता है ?
Fiverr पर कोई व्यक्ति दो तरह के profile बना सकता है , एक है Fiverr buyer profile ये profile उनके लिए है जिन्हे किसी काम करने वाले की आवस्यकता है , जो उन लोगो को ढूंढ रह है जो उनका काम कम दाम में और कम समय में पूरी ईमानदारी से कर सके । दूसरा profile होता है seller profile उन लोगो के लिए है जो अपने स्किल्स के माद्यम से पैसा कामना चाहते है , आगे के लेख में हम इसी बारे में बात करेंगे ।
अगर आप seller profile बनाना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे
https://www.fiverr.com/pe/34b5dr
Fiverr पर Seller Profile कैसे बनाये ?
Seller Profile बनाने के लिए सबसे पहले आपको जरूरत है एक Gmail ID की । Fiverr पर अकाउंट बनने के बाद प्रोफाइल पर क्लिक करने से आप को सेलर का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे क्लिक करने के बाद कुछ इनफार्मेशन आप को डालना होगा । उसके बाद आप जिस सर्विस केटेगरी में सर्विस देना चाहते है उसमे गिग बना कर अपना सेलर प्रोफाइल पूरा हो जायेगा . seller profile के साथ ही आपका बुएर अकाउंट भी बन जायेगा बुएर ैक्कौन्ट के लिए अलग से प्रोफाइल बनने की आवस्यकता नहीं है ।
GIG क्या है और इसे कैसे बनाया जाए
अगर आप इस लेख में यहाँ तक आये है तो आप उन लोगो में से है जो फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए गंभीर है , आगे इस अंश में है गिग कैसे बनाये और किस तरह से खुद को बुएर के सामने प्रस्तुत करे इस पर बात करेंगे । गिग एक तरह से सेलर का रिज्यूमे है जिसमे वाह अपने बारे में बताता है की वह क्या कार्य कर सकता है और यह ये कार्य कितने दिनों में और वह ये कार्य करने के लिए कितने पैसे बुएर से लेगा इसे हम प्रे कॉन्ट्रैक्ट भी कह सकते है जो बुएर और सेलर के बीच होता है
Fiverr पर कौन कौन सी सर्विसेज उपलब्ध है ?
आप चाहे किसी भी फील्ड से हो, किसी भी उम्र के हो, महिला हो पुरुष हो फ़ीवरर पर हर किसी व्यक्ति के लिए कुछ ना कुछ काम है, अगर कोई टेक्निकल फील्ड है तो उसके लिए डाटा साइंस , मशीन लर्निंग जैसे विक्लप है,और अगर कोई टेक्निकल फील्ड से नहीं है तो उनके लिए ग्राफ़िक डिज़ाइन जैसे विकल्प है, अगर आप उनमे से है जिनके पास कोई भी स्किल्स नहीं है उनके लिए भी इस तरह के विकल्प है जिससे वो पैसे कमा सकते है। अगर आपका कोई शौक है जैसे ऑइलपेंटिंग डिजिटल आर्ट वॉइसओवर या आप शौकिया कलाकार है तो भी ये प्लेटफार्म आपके काम की है। वैसे तो इस प्लेटफार्म पर 500 से भी अधिक सेरिसेस उपलब्ध है पर हमने अपने रीडर के लिए कुछ सर्विसेज को निचे दर्शाया है जो उनके काम आ सकता है जिससे वे पैसे बना सकते है ।
- Graphic design
- Illustration
- Web design
- data science
- Digital marketing
- Video and animation
Fiverr से एक व्यक्ति कितने पैसे कमा सकता है ?
एक व्यक्ति Fiverr से कितने पैसे कमा सकता है ?
एक व्यक्ति FIVERR से कितने पैसे कमा सकता है ये बहुत से पैमानों पर निर्भर करता है, जैसे उस व्यक्ति का स्किल कैसा है , वह उसमे कितनी महारत रखता है , वह कितना समय देता है और भी तथय है जिससे एक व्यक्ति की कामय निर्भर करता है।
पर एक कामयाब Freelancer इस platform से महीने का 70 हज़ार से 2 लाख तक कमा सकता है।
One thought on “Fiverr क्या है ? Fiverr से कितना पैसा कमा सकते है।”