Apnakaam

Fiverr में GIG कैसे बनाये? Gig Description कैसे लिखे?

GIG किसी भी buyer के लिए order प्राप्त करने का प्राथमिक माध्यम होता है। इसे इस तरह से हम समझ सकते है, एक buyer, seller से बात करने से पहले उसका gig देखता है। Gig, seller का first impression होता है । इससे आप समझ सकते है की एक अच्छा gig होना seller के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है । एक अच्छा gig , seller को पहले पेज में rank करता है , लाखो gig के बीच में ये आपको दुसरो से बेहतर दिखाना है पहला अवसर देता है, साथ ही साथ ये आपको order दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।

Fiverr क्या है ?

एक अच्छा GIG कैसे बनाये ?

Fiverr पर Gig बनाने के लिए आप अपने Fiverr account पर login करे उसके बाद निचे दिए गए बिन्दुओ का ध्यान से पालन करे । profile पर click करे फिर इसके बाद creat new gig पर click करे

How to make Fiverr GIG

एक नया seller एक profile से चार नए gig बना सकता है पहले ये सिमा सात हुआ करती थी लेकिन हालही में आये नए परिवर्तन से fiverr अब नए seller को सिर्फ चार gig बना सकता है । seller जैसे जैसे स्तर को प्राप्त करते जाता है वैसे ही उसे नए श्रेड़ी में ढाल दिया जाता है उसके बाद seller की gig बनाने की सिमा बढ़ा दी जाती है ।

Gig बनाने के लिए 5 महत्वपूर्ण वर्ग में जानकारियों का विस्तार से उत्तर देना आवश्यक होता है । ये 5 वर्ग नीचे लिखे हुए है –

  • Overview
  • Pricing
  • Description & FAQ
  • Requirement
  • Gallery
05.05.2024 17.44.37 REC

Overview में जानकारिया कैसे डाले और किन बातो का ध्यान रखे

आप सभी ने यूट्यूब का उपयोग तो किया ही होगा, यूट्यूब स्क्रॉल करते समय हमें सिर्फ दो ही चीज़े दिखाई देती है एक होता है थंबनेल और दूसरा होता है वीडियो का शीर्षक । overview में भी हमें इसी तरह का जानकारी देनी होती है जैसे gig title,gig category ये सामान्य से दिखने वाले शब्द ऑनलाइन की दुनिया में बहुत महत्त्व रखते है । कीवर्ड में उन शब्दों को लिखे जिसे बुएर सर्च करते समय लिख सकता है इससे आपके सही बुएर तक पहुंचने की सम्भावना बढ़ जाती है

  • GIG title -अपने गिग का शीर्षक लिखते समय कुछ बातो का धयान रखे जैसे गिग में लिखे हुए शब्द कीवर्ड की तरह काम करते है मतलब गिग टाइटल आपके रैंकिंग में मदद करता है । गिग टाइटल लिखने से पहले अपने केटेगरी के दूसरे गिग शीर्षक का अच्छी तरह से रिसर्च कर ले ताकि आपकी गिग के पहले पेज पर आने के मौके बढ़ सके ।
  • GIG CATEGORY – गिग केटेगरी जैसा की नाम से ही पता चल रहा है इसमें आप को दिए हुए विकल्प में से उस विकल्प को चुनना है जिसमे आपका गिग सटीक बैठता है ।
  • KEYWORD-ये सामान्य से दिखने वाले शब्द ऑनलाइन की दुनिया में बहुत महत्त्व रखते है । कीवर्ड में उन शब्दों को लिखे जिसे Buyer सर्च करते समय लिख सकता है इससे आपके सही Buyer तक पहुंचने की सम्भावना बढ़ जाती है .
05.05.2024 17.58.08 REC 1

Pricing क्या होता है

इस खंड में सेलर अपने सर्विसेस का प्राइस लिखता है ये खंड seo की दृस्टि से उतना महत्वपूर्ण नहीं है न ही ये गिग के रैंक करने में मदद करती है, मगर प्राइसिंग में अगर हम कुछ बातो का विशेष रूप से ध्यान दे तो ये हमें आर्डर दिलाने में मदद कर सकती है । जैसे अपने सर्विस का प्राइस तय करते समय हमें इसका प्राइस इस तरह रखना है जो बाकि प्रतिदव्न्दी से न तो बहुत ज्यादा कम हो ना ही बहुत ज्यादा अधिक साथ ही साथ आप कुछ बातो का विशेष रूप से उल्लेख कर सकते है जो आपको बाकि प्रतिद्वंदी से अलग करती हो ।

इसमें सेलर को प्राइसिंग के साथ साथ डिलीवरी का समय भी निर्धारित करना होता है यानी सेलर जो काम करने वाला है वह उसे कितने समय में पूरा करके दे सकता है ध्यान रहे काम का समय उतना ही रखे जितने में वह काम पूरा किया जा सकता है ।

तीसरी खंड जो हमें भरना होता है वह है revision का इस खंड में सेलर को यह बताना होता है की अगर Buyer को किया गया काम पसंद नहीं आया या उसे काम में कुछ खामी दिखी या अन्य किसी और वजह से वह उस काम से संतुस्ट नहीं है और उसमे बदलाव करना चाहता है तो सेलर उसे कितने बदलाव या टेक्निकल भाषा में Revision की अनुमति देता है ये 1 से लेकर unlimited हो सकता है ।

प्राइसिंग में और भी खंड होते है जो अलग अलग सर्विस में अलग अलग होता है जिसे भरना अनिवार्य होता है ।

SEO friendly GIG Description कैसे लिखे ?

Description में सेलर एक तरह से अपने आप को buyer के सामने प्रस्तुत करता है । इसमें सेलर अपने काम के बारे में विस्तार से लिखता है । कुछ महत्वपूर्ण बाते लिखना अनिवार्य है जो आपके गिग को seo के अनुरूप बनती है

इसमें आप उन सभी बातो का उल्लेख करे जो buyer आप से जानना चाहता है जैसे आप क्या क्या काम करते है ,kaam करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है ये बाते लिखते समय इस बात का सही कीवर्ड डालना न भूले जो आपके गिग को रैंक करने में मदद करेगी ।

इसमें आप अपने काम के अलावा ये भी बताये की कैसे आप आपने बाकी के प्रतिद्वंदी से बेहतर है और आप buyer का काम कम समय में और कम पैसे के साथ अच्छे से करके दे सकते है ।

Buyer को आपको आर्डर देने के लिए प्रोत्साहित करे उन्हे इनबॉक्स में मैसेज करने के लिए कहे ताकि आप उससे बात करके काम ले सके ।

महत्वपूर्ण टिप – Description लिखते समय इस बात का ध्यान रखे की कीवर्ड का सही से आपने उपयोग किया हो ।

GIG Requirement क्या होता है इसमें क्या लिखे ?

सेलर काम चालू करने से पहले या आर्डर लेने से पहले कुछ जानकारिया buyer से मांगता है जो सेलर के काम करने में मदद करता है ।

Gallery

Gallery में डाली गई तस्वरी आपके गिग के थंबनेल के जैसे काम करती है । इसमें सेलर अपने काम से जुडी फोटो को दाल सकता है फोटोज को डालते समय कुछ बातो का दयँ रखे जैसे फोटोज अच्छी गुडवत्ता का हो इसका आकार 1280 -729 से अधिक न हो

गैलरी में आपको वीडियो डालने का भी विकल्प मिलता है वीडियो में आप अपने सर्विस से जुडी हुई प्रमुख बातो का उल्लेख कर सकते है या फिर आपने काम को देखा सख्ते है वीडियो अच्छी गुडवत्ता का हो।

वीडियो आपके गिग को रैंक करने में बहुत ही जरुरी है इसे जरूर डाले

इन सभी खंड को भरने के पश्यात आप इसे सेव करे आपका गिग एक्टिव हो चूका है

धन्यवाद

One thought on “Fiverr में GIG कैसे बनाये? Gig Description कैसे लिखे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *